Sanware Tu Wada Kar mera Hath na Chodega Hindi Bhajan Lyrics

Download MP3 Song Here

तेरे साथ बिना प्यारे कुछ कर नहीं पाऊंगा
गर रूठ गया जो तू तो मैं मर जाऊँगा
मेरे जीवन की बाबा इतनी सी हक़ीक़त है
साँसों से भी ज़्यादा मुझे तेरी ज़रूरत है
बस इतना ही मुझे कहना है
तेरे चरणों में ही रहना है
सांवरे तू वादा कर
Sanware Tu Wada Kar mera Hath na Chodega Hind Bhajan Lyrics
सांवरिया तू वादा कर मेरा हाथ ना छोड़ेगा
तू मेरा मैं तेरा कभी साथ ना छोड़ेगा
तुम से ही प्रीत मेरी तू ही सच्चा यारा है
तेरा साथ प्रभु मुझको हर साथ से प्यारा है
बस इतना ही मुझे कहना है
तेरे चरणों में ही रहना है
सांवरे तू वादा कर
सांवरिया तू वादा कर …………..


![Madhurashtakm : Adharam Madhuram [ Acharya Shri Mradul Krishna Goswami Ji Maharaj] 4 madhurashtakm-adharam-madhuram-acharya](https://bhajanbhakti.in/wp-content/uploads/2020/05/madhurashtakm-adharam-madhuram-acharya-1.jpg)

