Baba Tera Pyar Mila Mil Gaya Jag Saara

Baba Tera Pyar Mila Mil Gaya Jag Saara

बाबा तेरा प्यार मिला मिल गया जग सारा
बाबा तेरा प्यार मिला,
मिल गया जग सारा,
तूने संभाला मुझको,
मुश्किलों से जब हारा।bd।

तर्ज – तेरे जैसा यार कहाँ।

मेरी जिंदगी कहां थी,
कोई मोड़ ही नहीं था,
दुखड़ों की बस कहानी,
कोई तोड़ ही नहीं था,
जब से मिला तू मुझको,
बाबा तेरां प्यार मिला,
मिल गया जग सारा।bd।

आया था तेरे दर पे,
दुनिया से मैं बिखर के,
नजरों में आया तेरी,
चमका हूं मैं निखर के,
अंधेरों का श्याम मेरे,
तू ही एक उजियारा,
बाबा तेरां प्यार मिला,
मिल गया जग सारा।bd।

दरकार ना किसी की,
मेरे साथ में जो तू है,
हरदम संभाल रखना,
इतनी सी आरजू है,
गिरने लगा जब ‘कपिल’,
तूने ही दिया सहारा,
बाबा तेरां प्यार मिला,
मिल गया जग सारा।bd।

बाबा तेरा प्यार मिला,
मिल गया जग सारा,
तूने संभाला मुझको,
मुश्किलों से जब हारा।bd।

Singer – Sunanda Choubisa
Lyrics – Kapil Sharma

Music & Youtube channel : lakhdatar music&films

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *