तेरा भगत हार के -खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स || Tera Bhagat Haar Ke

तेरा भगत हार के तेरे दर आया है - Shyam Bhajan 2020 - Tera Bhagat Haar Ke - Veer Sanwra - Saawariya

तेरा भगत हार कर के तेरा दर पे आया है,
गैरो की पता इन्हे क्या अपनों का सताया है,
तेरा भगत हार कर के तेरा दर पे आया है,

हर दर को देख लिया अब तेरा नाम लिया,
हमने तो सुना मोहन तूने सब का काम किया
नैनो में भर कर के दो आंसू लाया हु ,
गैरो की पता इन्हे क्या अपनों का सताया है,
तेरा भगत हार कर के तेरा दर पे आया है,

अब तो बाबा मुझको दुखो ने गेरा है,
तेरे बालक ने बाबा अब तुम को पुकारा है,
तेरे चरणों की बाबा मेरे सिर पर छाया है,
गैरो की पता इन्हे क्या अपनों का सताया है,
तेरा भगत हार कर के तेरा दर पे आया है,

कहता है रविंदर यु ये अर्जी मेरी है,
अर्जी को पढ़ने में बाबा क्या देर है ,
अब की बारी बाबा मैंने तुम को धाया है,
गैरो की पता इन्हे क्या अपनों का सताया है,
तेरा भगत हार कर के तेरा दर पे आया है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *