मैं तो राम ही राम पुकारू
राम जय जय राम श्री राम जय जय राम
मैं तो राम ही राम पुकारू
श्री राम नही मोरी सुध ली नि मैं कब से राह निहारु
राम जय जय राम श्री राम जय जय राम
Main to Ram hi Ram Pukaru-Hanuman ji Bhajan
बटेयु जाने वाले श्री राम प्रभु के मत वाले
तू राम नाम रस पी ले तन मन की प्यास बुजा ले
जग के कारा में पड़ा राम राम जय राम
उतरे हनुमत जान कर राम भक्त का धाम
मेघनाथ ने शक्ति मारी है
तेरा राम बड़ा दुःख हारी है
तुझे इक वैद ने उठाया है
तू संजीवन लेने आया है
किते से आवे किते को जावे
बाबा ने सब घेरा रे
जानू है बड़ी दूर बटेयु
कर ले रैन बसेरा रे
यही भगवन की आगेया है तू यही विश्राम करे
तू क्यों चिंता करता है जो करना है सो राम करे
राम लखन के जीवन में कभी होगा नही अँधेरा रे
जानू है बड़ी दूर बटेयु
कर ले रैन बसेरा रे
तुझे भूख प्यास नही लागे मैं ऐसा मन्त्र बता दूंगा
तुझे जिस पर्वत पे जाना मैं पल भर पे पोहुंचा दूंगा
अश्नान ध्यान करके तू आजा तोहे बना लू चेरा रे
जानू है बड़ी दूर बटेयु
कर ले रैन बसेरा रे




![हनुमान आरती हिंदी : आरती कीजै हनुमान लला की... || Hanuman ji ki Aarti 4 Aarti Kije Hanuman Lala Ki [Full Song] Aarti Sangrah](https://bhajanbhakti.in/wp-content/uploads/2020/01/aartikije.jpg)