श्री राम की मस्ती में हर पल रहने वाले
है शत शत नमन तुझे ओ सालासर वाले
सांसो में राम वसे सुमिरन में राम वसे
हर रोम में बजरंगी प्रभु राम ही राम वसे
प्रभु की चौकठ पे बैठी बन रखवाली
श्री राम की मस्ती में हर पल रहने वाले
सीने को चीर दियां शंका ही मिटा डाली
प्रभु राम का नाम लिया लंका को जला डाले
श्री राम नाम अंकित गुड़ियाँ को बचा डाले
श्री राम की मस्ती में हर पल रहने वाले
तू राम के गुण गाये तुझे राम भजन भाये
यहाँ राम की चर्चा हो वह हर्ष तुझे पाए
प्रभु राम की महिमा संग हो जाते मत वाले
श्री राम की मस्ती में हर पल रहने वाले




![हनुमान आरती हिंदी : आरती कीजै हनुमान लला की... || Hanuman ji ki Aarti 4 Aarti Kije Hanuman Lala Ki [Full Song] Aarti Sangrah](https://bhajanbhakti.in/wp-content/uploads/2020/01/aartikije.jpg)